अभिनेत्री काजोल इस वक्त विवादों में हैं। उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद सभी सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। दरअसल काजोल ने अपने हालिया बयान में कहा है की देश को अनपढ़ नेता चला रहे हैं। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। ट्रोल होने के बाद आखिरकार काजोल को अपनी सफाई देनी पड़ी।
काजोल ने क्या कहा
काजोल की नई वेब सीरीज “दी ट्रायल” आने वाली है। जिसके लिए अभिनेत्री इन दिनों प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान एक कार्यक्रम में वो महिला सशक्तिकरण पर बात कर रही थीं। काजोल ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा- “हमारे देश में बदलाव की रफ्तार काफी धीमी है। हम आज भी अपने ट्रेडिशन में खोकर रह गए हैं। मुझे ये कहते हुए खेद है लेकिन ये सच्चाई है कि हमारे ऊपर शासन करने वाले राजनेता अनपढ़ हैं। उनके पास कोई व्यू पॉइंट ही नहीं है। पढ़े-लिखे लोगों का नजरिया थोड़ा अलग होता है। वे लोगों से अलग सोच सकते हैं। जब इंसान पढ़ा-लिखा नहीं होगा तो उसकी सोच सीमित ही रह जाएगी।”
सोशल मीडिया पर स्कूल ड्रॉप आउट काजोल हुईं ट्रोल
काजोल का ये बयान थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने काजोल को ट्रोल करते हुए लिखा की अब एक स्कूल ड्रॉप आउट देश को बताएगी शिक्षा के बारे में? लोगों ने कहा कि जिनके पति अजय देवगन इतने बड़े सेलिब्रिटी होने के बावजूद पान मसाला का एड कर रहे हैं, उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती।
काजोल को लेकर सैकड़ों ट्वीट सोशल मीडिया पर देखने को मिले। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि तंबाकू और पान मसाला खाने से हर साल 10 लाख लोगों की मौत हो जाती है, जबकि आपके पति इसका ऐड करते हैं। ट्रोलिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि काजोल को सफाई में एक ट्वीट करनी पड़ी।
I was merely making a point about education and its importance. My intention was not to demean any political leaders, we have some great leaders who are guiding the country on the right path.
— Kajol (@itsKajolD) July 8, 2023
काजोल ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद आखिरकार काजोल ने ट्वीट करके सफाई देनी ही पड़ी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “मैं सिर्फ शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था। इस देश में कई महान नेता है, जो रात दिन हमारी बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।”