Voice Of The People

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर बीजेपी ने बनाई कमेटी; सांसद रवि शंकर प्रसाद करेंगे नेतृत्व

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान हुई भीषण हिंसा और आगजनी के बाद सोमवार को 697बूथों पर फिर से मतदान हुआ। ये मतदान कुल 697 बूथों पर हो रहा है।

राज्य से आई हिंसा और आगजनी के खबरों के बाद राज्य चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया। पंचायत चुनाव में हुए हिंसा की जांच के लिए बीजेपी एक डेलिगेशन भेजने वाली है। जो मंगलवार को पहुंच राज्य में पहुंचेगा।

इस डेलिगेशन का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद करेंगे। इस डेलिगेशन में बीजेपी के 3 सांसद राजदीप रॉय, सत्यपाल सिंह और रेखा वर्मा भी होंगे। ये प्रतिनिधि मंडल मंगलवार की सुबह कोलकाता पहुंचेगा और हिंसाग्रस्त इलाकों और में जाकर, वहां का हाल जानेगा।

इस पर सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह घटना काफी दर्दनाक और पीड़ादायक है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने मेरे नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है। हमलोग जहां हिंसा हुई है उन जिलों में जाएंगे। जो प्रभावित लोग हैं उनसे मिलेंगे। ये बहुत पीड़ा की बात है कि 39 लोग मर जाते हैं, लोकतंत्र की बात करते हैं और ये कैसा लोकतंत्र हो रहा है बंगाल में।

SHARE

Must Read

Latest