केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह 7.15 बजे भोपाल पहुंचने वाले थे, लेकिन वे निर्धारित समय से सवा घंटे लेट पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे। वहां वो बीजेपी कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल हो गए हैं। बैठक के बाद गृहमंत्री शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
BSF के विशेष विमान से पहुंचे भोपाल
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 7.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे, लेकिन वो सवा घंटे लेट 8.45 बजे राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंचे। शाह बीएसएफ के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे हैं। वापसी में रात 11.30 बजे वो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जबकि रात 11.50 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक
गृहमंत्री अमित शाह संगठन की मीटिंग के लिए भोपाल पहुंचे हैं। जहां उनके साथ मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव व सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आए हैं। बीजेपी संगठन की बैठक के दौरान शिवप्रकाश, अजय जामवाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद हैं।
आगामी चुनाव की रणनीति तय होगी
बता दें की मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब महज साढ़े चार महीने का समय ही शेष बचा है। विधानसभा चुनावों के बाद ही लोकसभा भी चुनाव होना है। दोनों ही चुनावों को देखते हुए बीजेपी संगठन की यह बैठक बहुत ही खास मानी जा रही है। केंद्रीय मंत्री शाह बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र देकर जाएंगे तो वहीं कांग्रेस से निपटने के गुण भी बताकर जाएंगे।