बिहार विधानसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। इस हंगामे के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। विधानसभा की कार्यवाही के दौरा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर भ्रष्टाचार से समझौता करने का आरोप लगाया। सदन में विपक्ष ने लगातार हंगामा किया। इस दौरान हंगामा करते हुए BJP विधायकों ने सदन में कुर्सी तोड़ दी।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आगुवानी घाट पुल गिरने से जुड़ा सवाल उठाया, लेकिन सवाल सदन में आने से वह नाराज हो गए। सदन में सरकार का जवाब ना होने से नाराज बीजेपी विधायकों ने वेल में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पथ निर्माण विभाग से जुड़ा सवाल पूछा गया, जिस पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया। इस दौरान स्पीकर के समझाने पर विपक्ष के नेता शांत हो गए। बड़ी बात ये कि हंगामे के बीच विधानसभा में बिहार माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 पेश किया गया और उसे ध्वनिमत से पास भी कर दिया गया।
बताते चलें कि जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई .. वैसे ही बीजेपी विधायक वेल में आकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। कुर्सी-टेबल उठाकर पटकने लगे। आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें तेजस्वी का नाम आरोपी के तौर पर शामिल है. इसी मामले में बीजेपी अब तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग रही है ।