Voice Of The People

पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी की 4 सदस्यीय कमेटी पहुंची कोलकाता; सांसद रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं नेतृत्व

पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में भयानक हिंसा देखने को मिली। इस दौरान तोड़फोड़ की घटना, पथराव और आगजनी की खबरें पूरे दिन आती रही। राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई मकई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ गई।

इसी स्थिती के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो हिंसा के पीछे के सच का पता लगाने के लिए के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच चुके हैं। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार सुबह बंगाल रवाना होने से पहले पत्रकारों को यह जानकारी दी।

रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि जेपी नड्डा ने एक टीम तैयार की है। उन्हें ही इसके नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि सांसदों की टीम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर हिंसा, हत्या, बम विस्फोट से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करेगी। इस दौरान बारीकी से कई सवालों के जवाब ढूंढे जाएंगे। बाद में, इसकी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी।

भाजपा सांसद ने कहा कि हम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और उन लोगों से मुलाकात की जाएगी, जो पीड़ित होंगे। साथ ही 40 से अधिक लोगों की जान क्यों गई इस सवाल के जवाब का भी पता लगाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पता लगाएंगे कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे तथाकथित सहयोगी स्पष्ट चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ममता सरकार हमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की अनुमति देंगी।

बता दें कि शनिवार आठ जुलाई को पश्चिम बंगाल की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ। बाकी 9,013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। निर्विरोध चुने जाने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 8,874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। पंचायत चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे।

SHARE

Must Read

Latest