Voice Of The People

UCC को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले -सरकार मेन मुद्दों से भटका रही

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूसीसी (UCC) के मुद्दे को लेकर केंद्र पर फिर तीखा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर भी पलटवार किया। ओवैसी ने शनिवार को कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और चीनी घुसपैठ जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी की बात की जा रही है।

उनका कहना है कि सरकार 2024 के चुनावों में राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। इसलिए चुनाव से पहले इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। ओवैसी आखिर UCC का विरोध क्यों कर रहे हैं, खुद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसका जवाब दिया है।

हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने सब्जियों की ऊंची कीमतों के लिए बंगाली भाषी मुसलमानों को दोषी ठहराया, यह सांप्रदायिक मानसिकता है। देश में एक ऐसी मंडली है जिसके घर अगर भैंस दूध न दे या मुर्गी अंडा न दे तो उसका इल्जाम भी मियां जी पर ही लगा देंगे।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि UCC देश के लिए सही कानून नहीं है. UCC किसी जनता के व्यक्तिगत कानूनों को प्रभावित करेगा. बता दें कि राष्ट्रीय विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता यानी UCC को लेकर देशभर में लोगों से सुझाव मांगे गए हैं.

SHARE

Must Read

Latest