प्रदीप भंडारी के साथ सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष डर के मारे झुंड बना रहा है। उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा विपक्ष ने अपने झुंड का नाम रखा है INDIA लेकिन नियत से एंटी इंडिया हैं ये सभी भ्रष्टचारी। सभी भ्रष्टाचारी एक दूसरे को बचाने के लिए जमा हुए हैं लेकिन इनके पाप का हिसाब हो कर रहेगा।
शिवराज सिंह चौहान ने प्रदीप भंडारी के सवालों का जवाब देते हुए कहा पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके इंदौर के अपराधों पर नियंत्रण के लिए मैंने सख्त निर्देश दिए थे। मैंने साफ शब्दों में कहा था कि गुंडों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है। इंदौर पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी जब अपराधों पर नियंत्रण नहीं हुआ तो मैंने गुंडों के अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त करने का आदेश दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकारों का ये संकल्प है कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा। जितने भी बड़े बड़े घोटाले करने वाले हैं वे सब कार्रवाई के डर से इकट्ठा हो रहे हैं। इनमें वैचारिक एकता नहीं है, इनकी समान सोच नहीं है, इनके समान कार्यक्रम नहीं हैं। ये अलग-अलग राज्यों में एक दूसरे से लड़ भिड़ रहे हैं। एक दूसरे की गर्दन काटने पर उतारू रहते हैं।