पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए पुलवामा के शहीदों का भी अपमान कर डाला। उन्होंने कहा बीजेपी पुलवामा की तरह सब कुछ नाटक करती है। बीजेपी के लोग इंसान की हत्या करने वाले सौदागर हैं। बीजेपी तो कौवे के रोने पर भी सांसदों के दल भेज देता है। आप विदेश जाते हैं, लेकिन देश के लोगों की आवाज आपको नहीं सुनाई देती। आप दंगा लगाना चाहते हैं, राज्य को तोड़ने की कोशिश करते हैं। आप ये कभी सोचते हैं कि टमाटर का क्या भाव है और महंगाई कितनी है?
बताते चलें कि ममता बनर्जी का ये बयान तब आया जब वे कोलकाता में TMC की ‘शहीद दिवस’ रैली को संबोधित कर रही थी। उन्होंने मणिपुर के हालातों पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला। साथ ही कहा कि बीजेपी की ‘बेटी बचाओ’ का नारा अब ‘बेटी जलाओ’ में बदल गया है।
इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी हर चीज को पुलवामा जैसा नाटक बनाती है। बीजेपी के लोग इंसानों की हत्या करने वाले व्यापारी हैं कौवे के रोने पर भी बीजेपी सांसदों की टीम भेजती है। आप विदेश चले जाते हैं, लेकिन देश की जनता की आवाज आपको सुनाई नहीं देती। आप दंगा करना चाहते हैं, राज्य को तोड़ने की कोशिश करें। क्या आपने कभी सोचा है कि टमाटर की कीमत क्या है और महंगाई कितनी है?