भारत सरकार चिप मैन्यूफैक्चिंग पर बड़ा फोकस कर रही है। मोदी सरकार भारत को चिप सेंटर के रूप में उभारने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। AMD ने कहा कि वह इस साल के आखिर तक बेंगलुरु में अपना नया डिजाइन सेंटर कैंपस खोलेगी। कंपनी ने कहा कि वह पांच साल में 3000 न्यू इंजीनियरिंग जॉब्स क्रिएट करेगी। एएमडी के सीटीओ मार्क पेपरमास्टर ने कहा, हमारी भारतीय टीमें दुनियाभर के AMD ग्राहकों के लिए हाई परफॉर्मेंस और एडेप्टिव सोल्यूशंस प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाती रहेंगी।
अमेरिका के दिग्गज चिपमेकर AMD ने भारत में साल 2028 तक 400 मिलियन डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। AMD ने शुक्रवार को यह घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह अगले 5 वर्षों में भारत में बड़ा निवश करेगी। साथ ही बेंगलुरु के टेक हब में अपना सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर बनाएगी।
कंपनी के देश में पहले से ही 6,500 से अधिक कर्मचारी हैं। पर्सनल कंप्यूटर्स से लेकर डेटा सेंटर्स तक विभिन्न डिवाइसेज में एएमडी की चिप्स यूज होती हैं। अपने टॉप कंपटीटर इंटेल के विपरीत, AMD चिप्स की मैन्यूफैक्चरिंग आउटसोर्स करती है। इसकी डिजाइन ताइवान के टीएसएमसी जैसे थर्ड पार्टी मैन्यूफैक्चर्स द्वारा की जाती है।
सूत्रों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा कि मैं भारत में अपना सबसे बड़ा आरएंडडी डिजाइन सेंटर स्थापित करने और भारत-AMD पार्टनरशिप के विस्तार के एएमडी के फैसले का स्वागत करता हूं।