आयकर विभाग ने बताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आइटीआर फाइल करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या बीते साल की तुलना में तेजी से बढ़ी है। 27 जुलाई तक 5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स ने आइटीआर दाखिल कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आयकर विभाग ने करदाताओं से कहा है कि समय रहते आईटीआर हर हाल में दाखिल कर लें।
इस साल 27 जुलाई को 5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स ने आइटीआर दाखिल कर दिया है। जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 30 जुलाई को पूरा हुआ था। विभाग के अनुसार 27 जुलाई 2023 तक दाखिल किए गए 5.03 करोड़ आईटीआर में से लगभग 4.46 करोड़ आईटीआर को ई-सत्यापित किया जा चुका है। यानी दाखिल किए गए 88% से अधिक आईटीआर को ई-वेरीफाई हो चुके हैं। जबकि ई-वेरीफाई आईटीआर में से 2.69 करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही प्रॉसेस के लिए आगे बढ़ा दिए गए हैं।
पिछली बार की तरह इस बार भी आईटीआर भरने की डेडलाइन बढ़ाए जाने की कोई उम्मीद नहीं है। इनकम टैक्स विभाग रोज टैक्सपेयर्स को मेसेज भेजकर जल्दी से जल्दी आईटीआर भरने को कह रहा है। आप घर बैठे-बैठे 10 मिनट में ऑनलाइन अपना आईटीआर भर सकते हैं।
आयकर विभाग ने कहा कि ऑनलाइन सत्यापित किए गए आईटीआर में से 2.69 करोड़ से अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं। विभाग के मुताबिक आईटीआर दाखिल करने में मदद के लिए उनकी हेल्पडेसक चौबिसों घंटे सेवाएं उपलब्ध करा रही है। आयकर विभाग ने कहा कि हम 31 जुलाई 2023 तक सेवाएं देना जारी रखेंगे। विभाग ने कहा कि आईटीआर फाइल करने के लिए शनिवार और रविवार को भी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।