सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। कल अजमेर में मीडिया ने उनसे I.N.D.I.A. के पीएम प्रत्याशी को लेकर सवाल पूछा था।
बताते चलें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि हमारे पास तो बहुत चॉइस हैं। आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगी, बुजुर्ग प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे, आपको नए प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे। बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं है।
अखिलेश यादव के इस प्रकार के बयान के बाद मानो सोशल मीडिया पर कॉमेंट और ट्रोल की बाढ़ सी आ गई।
सोशल मीडिया यूजर रिजवान अहमद ने कहा “ट्विट पर लोगों ने पुछा यह प्रधानमंत्री पद की बात कर रहे हो या मसाज पार्लर की, बैंगकॉक वाली चाहिए, थाईलैंड वाली चाहिए”
यह प्रधानमंत्री पद की बात कर रहे हो या मसाज पार्लर की
की
बैंगकॉक वाली चाहिए
थाईलैंड वाली चाहिए
— Dr. Syed Rizwan Ahmed (@RizwanAhmedAdv) July 28, 2023
सोशल मीडिया यूजर प्रणव सिरोही ने कहा “प्रधानमंत्री का पद न हुआ, मानो कपड़े की कोई दुकान हो गई”
वहीं सोशल मीडिया हैंडल सोशल तमाशा ने लिखा “I.N.D.I.A दुकान का सेल्समेन अपना प्रोडक्ट बताते हुए। हमारे दुकान में हर तरह के भ्रष्ट पीएम उम्मीदवार मिलते हैं”।