Voice Of The People

ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा, हमने तो वहां त्रिशूल नहीं रखे थे, मुस्लिम समाज को खुद आगे आकर कहना चाहिए कि हमसे गलती हुई है: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर बड़ा बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा। सीएम योगी ने पूछा, “त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे। इस मामले में मुस्लिम पक्ष को आगे आना चाहिए और उन्हें कहना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो।”

सीएम योगी समाचार एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट में कहा, “देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता। आप मत और मजहब अपने तरीके से होगा। अपने घर में होगा. आपके मस्जिद, इबादतगाह तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और आपको किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते हैं। देश में किसी को रहना है, तो उसे राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं।”

सीएम योगी ने कहा कि मैं 6 साल से ज्यादा समय से यूपी का सीएम हूं। वहां पिछले 6 साल में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ। बड़ी बड़ी बात करने वाले ये लोग देखें तो कैसे चुनाव होने हैं। यूपी के चुनाव देखिए और पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हुए, क्या हाल हुआ। वे लोग पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं देश को. जिस तरह से वहां टीएमसी सरकार ने किया।

Must Read

Latest