संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष मणिपुर हिंसा पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में आकर जवाब देने की मांग कर रहा है। अविश्वास प्रस्ताव को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मणिपुर बहुत गंभीर मुद्दा है। प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आ सकते? उन्होंने कहा कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। हम मणिपुर मुद्दे पर इमरजेंसी रूल के तहत चर्चा चाहते हैं।
इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस के सांसद 2 दिन के मणिपुर के दौरे पर गए थे। वे दिल्ली लौट आए हैं। सोमवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक ने उन्होंने मणिपुर के हालात बताए। उनका कहना है कि हमने संसद में जो देखा, वो सबको बताएंगे।
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि दिल्ली अध्यादेश आज सदन में पेश नहीं किया जाएगा। इस बिल को 25 जुलाई को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी।