Voice Of The People

नूंह में हुई हिंसा पर बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज- जिस तरह से पत्थर, गोलियां और हथियार मिले, इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर बयान दिया है। अनिल विज ने कहा है कि हिंसा में मोनू मानेसर का कोई रोल नहीं है। हर साल यात्रा निकलती थी, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले में कोई मास्टरमाइंड जरूर है। उन्होंने कहा कि जो भी होगा, हम एक जांच करेंगे और उसमें सबकुछ सामने आएगा। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”

अनिल विज ने आगे कहा, “अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां नूंह पहुंच गई हैं। छह कंपनियां और भी पहुंचेंगी। वहीं नूंह के आसपास के सभी जिलों में भी हालात सामान्य हैं। फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई गई है। इन जिलों में कहीं पर कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।”

SHARE

Must Read

Latest