Voice Of The People

अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों में पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय, प्रदीप भंडारी ने बताया

प्रदीप भंडारी ने अपने सर्वे के आधार पर बताया, पीएम मोदी की लोकप्रियता अब तक के सभी पीएम में सबसे उच्चतम स्तर पर है। प्रदीप भंडारी ने बताया ग्राउंड पर पीएम मोदी और उनके विजन के कारण जनता में लोकप्रियता उच्चतम स्तर पर है।

उन्होंने कहा पीएम मोदी सिर्फ इसलिए लोकप्रिय नहीं हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकि उनका देश के लोगों पर बहुत प्रभाव है। साथ ही उनकी जो नीतियां हैं, वह उनकी इसी विरासत को दर्शाती हैं।

पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश की विशालता में खुद को सर्वव्यापी बना लिया है। इसने देश की कल्पनाशीलता पर इस कदर पकड़ बना ली है कि उसमें सरकार की आलोचना के प्रति लोगों को उदासीन बना दिया है। मुजीब मशाल लिखते हैं कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के लिए टिप्स देते हैं और साथ ही श्रोताओं को ये भी बताते हैं कि वह खुद सामान्य शैक्षिक पृष्ठभूमि से आते हैं।

प्रदीप भंडारी ने बताया अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी को दुनिया भर में वयस्कों के बीच सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। इस सूची में दूसरा स्थान मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर को मिला है जिन्हें 68 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। जबकि तीसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलैन बेरसेट हैं जिन्हें 62 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। सर्वे के मुताबिक साल 2021 के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest