Voice Of The People

वार्ड अध्यक्ष से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तक, जानिए कैसे तरुण चुघ ने हासिल किया ये मुकाम

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय पदाधिकारियों की नई टीम का गठन किया है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का गठन किया। इस टीम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे तरुण चुघ को प्रमोशन देकर पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। तरुण चुघ कभी बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष थे, लेकिन अब वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।

महासचिव बनने से पहले तरुण चुघ ने 7 साल तक राष्ट्रीय सचिव का पद संभाला था। 1980 के दशक में तरुण चुघ ने बीजेपी ज्वाइन की और उसके बाद वह भाजपा का झंडा पकड़कर अपने शहर की गलियों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते थे। उन्होंने अपने संघर्ष और कड़े परिश्रम के साथ आज राष्ट्रीय महासचिव तक का सफर तय किया है।

तरुण चुघ के पिता बनारसी दास भी आरएसएस के ही कार्यकर्ता थे। तरुण चुघ ने अपने छात्र जीवन में युवाओं के लिए भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया है और बीजेपी से हजारों की संख्या में युवाओं को जोड़ा है। सबसे पहले तरुण चुघ भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती की नजरों में आए थे। उन्होंने अमृतसर से अटारी बॉर्डर तक मानव श्रृंखला बनाई थी और उसमें उमा भारती भी शरीक हुई थी। इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा के साथ साइकिल पर बैठकर पार्टी का प्रचार किया था। सन 2000 से 2003 तक तरुण चुघ पंजाब बीजेपी के प्रदेश सचिव थे।

SHARE

Must Read

Latest