हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर बुधवार को कहा कि निजी संपत्ति का नुकसान करने वालों से ही उसकी भरपाई कराई जाएगी।
उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।
खट्टर ने आगे कहा कि हरियाणा की आबादी 2.7 करोड़ है। हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती। हमने अर्धसैनिक बल की चार अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं। लेकिन पुलिस या सेना कोई भी हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता।
वहीं हरियाणा सीएम के बयान पर ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बंगाल में कोई छोटी सी बात होती है, तो आप कई टीमें भेज देते हैं। लेकिन जब आपके राज्य में कुछ होता है तो कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं। लेकिन ये भी सच है कि वे बंगाल में ED और CBI भेजेंगे, लेकिन वहां हरियाण में कोई एजेंसी नहीं भेजेंगे।