Voice Of The People

भीलवाड़ा में नाबालिक बच्ची से रेप कर भट्ठी में जलाया: पढ़िए महिलाओं की सुरक्षा के मामले में कैसे फेल हुई गहलोत सरकार

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार से लापता एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप और फिर भट्‌टी में जलाने की सूचना मिली है। बच्ची के कड़े और चप्पल पास ही जंगल में एक कोयला की भट्टी के बाहर मिले हैं। नाबालिग बच्ची के लापता होने और उसकी हत्या की आशंका की सूचना ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने में दी तो पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। रेप के बाद ही उसे भट्‌टी में जलाने की बात कही जा रही है। अब तक इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।

भीलवाड़ा में इस सनसनीखेज वारदात के बाद कोटड़ी थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे हैं। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि नरसिंहपुरा गांव की एक नाबालिक बच्ची बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी। दोपहर को उसकी मां तो घर लौट गई लेकिन बच्ची लापता हो गई थी।

कोयला भट्टी के बाहर मिली चप्पल

पुलिस के अनुसार नरसिंहपुरा गांव के इस मामले में बच्ची की तलाश की गई। गांव में नहीं मिलने पर जंगल में खोजना शुरू किया गया। वहां कालबेलिया समाज की बनाई गई कोयला भट्‌टी से धुंआ निकलता दिखा तो शक हुआ। परिजनों ने वहां तलाश किया। भट्‌टी के बाहर बच्ची के हाथों में पहना कड़ा और चप्पल मिली। इसके बाद पुलिस काे सूचना दी गई।

पुलिस के अनुसार कालबेलिया समाज की ओर से जंगल में लकड़ियां काटकर कोयला बनाने के लिए चार-पांच भट्टियां बनाई हुई हैं। इनमें से एक भट्टी खुली हुई मिली। उसमें से आग निकल रही थी। संदेह हुआ तो परिजनों ने तलाश की। भट्टी के बाहर बच्ची के हाथ का कड़ा और चप्पल मिली। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दरिंदगी की गई और फिर भट्‌टी में फेंक दिया गया।

3 आरोपी हिरासत में

भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि बच्ची की हत्या और जलाने की सूचना मिली है। कुछ सुराग भी मिले हैं। बच्ची से गैंग रेप की आशंकाना से मना नहीं किया जा सकता है। चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। शाम तक वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

महिला सुरक्षा के मामले में फेल गहलोत सरकार

राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध के मामले में अशोक गहलोत जी भले ही सरकार के आंकड़े को गलत ठहरा दें, भले ही एनसीआरबी के आंकड़े को गलत ठहरा दें, लेकिन इससे राजस्थान की सच्चाई बदल नहीं जायेगी।

2022 NCRB की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल राजस्थान महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में देश में सबसे ऊपर था राजस्थान में 2020 में 5,310 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए, जबकि 2021 में ये संख्या 16.4% की बढ़त से 6,338 हो गई।

एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में राजस्थान के अंदर सबसे ज्यादा नाबालिकों से रेप के मामले दर्ज हुए, जिसकी संख्या 1,453 है।

पिछले दो महीनों की घटनाओं पर नजर डालिए….

1) 8 अप्रैल को बाड़मेर के पचपदरा में एक दलित महिला को आरोपियों ने बलात्कार के बाद जिंदा जला दिया।

2) 10 जुलाई को भरतपुर में एक दलित महिला के साथ दो सगे भाइयों ने बलात्कार किया, और किसी को न बताने की धमकी दी।

3) 20 जून को बीकानेर में दो पुलिसवालों ने एक तीसरे व्यक्ति के साथ मिलकर एक 20 साल की दलित युवती का रेप किया, और फिर मार कर फेंक दिया

4) 13 जुलाई को करौली में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया, फिर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी, इतने से मन नहीं भरा तो एसिड से उसका चेहरा जला कर कुंवे में फेंक दिया।

5) 18 जुलाई को जोधपुर में एक 6 महीने की मासूम बच्ची सहित एक ही परिवार की हत्या कर दी गई और फिर सबके शवों को जला दिया गया।

6) 17 जुलाई को जोधपुर में एक ABVP कार्यकर्ता ने एक युवती का बलात्कार कर उसका वीडियो बनाया, और फिर उसे जान से मारने की धमकी दी।

ये सभी घटनाएं वो हैं जो मीडिया में आ गई हैं, लेकिन ऐसी हो सैकड़ों घटनाएं हैं जो मीडिया में नहीं आ पाती हैं।

क्या गहलोत जी इन सभी घटनाओं को भी झूठा बताएंगे?

महिलाओं की सुरक्षा के मामले में राजस्थान सरकार का सच यही है!

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest