ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P ने कहा है कि 2024 से 2031 तक भारत की औसत ग्रोथ 6.7 फीसदी रह सकती है। एजेंसी का मानना है कि 2031 तक भारत की अर्थव्यवस्था डबल होकर 6.7 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी। अभी भारत की अर्थव्यवस्था 3.4 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की है। रेटिंग एजेंसी ने अगस्त वॉल्यूम रिपोर्ट ‘लुक फॉरवर्ड इंडिया मोमेंट’ में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर यह जानकारी साझा की है।
रेटिंग एजेंसी ने एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के लिए अभी केवल पूर्वानुमान ही लगाया है। S&P ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अर्थव्यवस्था लगभग दोगुनी होने से प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ जाएगी।
4500 डॉलर तक होगी पर कैपिटा जीडीपी
S&P ने कहा है कि 2031 तक भारत की पर कैपिटा GDP 4500 डॉलर तक हो सकती है। अभी यह 2500 डॉलर के आसपास है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था की विकास दर में महिलाओं का भी रोल अहम होगा। फाइनेंशियल ईयर 22 में कुल वर्कफोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 24 फीसदी थी। भारत की इस ग्रोथ जर्नी में सर्विसेज एक्सपोर्ट सबसे अहम रोल निभाएगा। यह देश के आर्थिक विकास में इंजन की तरह काम करेगा।
S&P ग्लोबल की मानें तो फाइनेंशियल सर्विसेज पर किए जाने वाला खर्च मौजूदा समय में 280 अरब डॉलर है, जो फाइनेंशियल ईयर 31 तक बढ़कर 670 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा।