प्रदीप भंडारी जब हरियाणा हिंसा में मारे गए अभिषेक चौहान के गांव पहुंचे, उनकी नजर हनुमान मंदिर के द्वार पर बैठे उदास पुजारी पर पड़ी। उन्होंने पुजारी से पुछा तो पुजारी ने बताया कि इसी हनुमान मंदिर पर अभिषेक अपना ज्यादा समय बिताया करता था।
पुजारी ने बताया अभीषेक के सच्चे और कट्टर हनुमान भक्त थे। ऐसा नहीं था कि वो दूसरे धर्म का आदर नहीं करते थे। पुजारी ने बताया अभिषेक आज अपनी मां बहनों की लाज बचाने के लिए दंगाइयों के हाथों निहत्था शहीद हो गया। पुरे गांव, जिला, राज्य और देश को अभीषेक पर गर्व है। यह कहते हुए पुजारी भी रोने लगा।
प्रदीप भंडारी ने पुजारी के पीठ पर हाथ रखते हुए कहा अभिषेक के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा और दंगाइयों को कानून सजा जरूर देगा।
बताते चलें कि हरियाणा के नूहं में बीते 31 जुलाई 2023 को जलाभिषेक यात्रा के दौरान मुस्लिम भीड़ ने हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। इस हमले में पानीपत से आए बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभिषेक राजपूत उर्फ अभिषेक चौहान की मौत हो गई थी। दंगाइयों ने अभिषेक को पहले गोली मारी। उसके बाद गला काटकर उनके सिर को पत्थरों से कुचल दिया।