अभिषेक चौहान के साथ हुई हिंसा पर प्रदीप भंडारी की ग्रांउड रिपोर्ट जारी होने के बाद लोगों में आक्रोश और भी ज्यादा भर चुका है। लोग अभिषेक के परिवार न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।
ग्राउंड रिपोर्ट जारी होने के बाद सरकार भी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। कल से आज तक सभी आरोपियों के ऊपर बुलडोजर एक्शन जारी है।
बताते चलें कि हिंसा वाले इलाके में जिला टाउन प्लानर ने अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। करीब 40 दुकानों को गिराया गया है। हरियाणा हिंसा को लेकर अब तक कुल 202 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। इतना ही नहीं शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए। ऐसे में पुलिस ने बुलडोजर से 200 से अधिक झुग्गियां को गिरा दिया। बुलडोजर का एक्शन करीब 4 घंटे तक चला। बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में बांग्लादेश के काफी लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं। इनमें से कई लोग हिंसा में शामिल थे।