Voice Of The People

SIP पर भरोसा दिखा रहे म्यूचुअल फंड निवेशक, रिकॉर्ड 15 हजार करोड़ से अधिक का निवेश

म्यूचुअल फंड निवेशक एसआईपी पर जमकर भरोसा दिखा रहे हैं। यही कारण है कि जुलाई में एसआईपी के माध्यम से निवेश रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह तब हुआ है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड के निवेश में मासिक आधार पर 12 फीसदी की गिरावट आई है। जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 7,626 करोड़ रुपये आए हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में 33 लाख नए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) खाते खुले हैं। जून में एसआईपी योगदान 14,734 करोड़ और मई में 14,749 करोड़ रुपये था। दिलचस्प यह है कि अक्तूबर, 2022 से लगातार एसआईपी में मासिक निवेश 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा आ रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जुलाई के दौरान कुल 58,500 करोड़ रुपये एसआईपी में आए हैं। 2022-23 में इसी अवधि में 1.56 लाख करोड़ रुपये आए थे। वहीं, ओवरनाइट फंड, कम और मध्यम अवधि की योजनाओं से निकासी हुई है। एसआईपी मासिक निवेश का माध्यम है, जिसके जरिये 500 रुपये मासिक से भी निवेश किया जा सकता है।

मॉर्निंग स्टार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जून की तिमाही में ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड में कुल निवेश की राशि 1,84,789 करोड़ रुपये है। ऐसे में अप्रैल में कुल निवेश राशि 1,23,613 करोड़ रुपये रही है। वहीं मई में निवेश की राशि में गिरावट आई है और यह घटकर 59,879 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं जून में बेहद कम 1,295 करोड़ रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड स्कीम में देखा गया है। एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में भी 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 44.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

SHARE

Must Read

Latest