Voice Of The People

इंटरनेशनल ज्वैलरी एग्जिबिशन से हुआ 70,000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार: GJEPC

जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने गुरुवार को कहा कि उसने छह दिवसीय IIJS (इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो) 2023 के दौरान 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। ये एग्जिबिशन 8 अगस्त को समाप्त हुई। इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (IIJS) प्रीमियर 2023 के 39वें संस्करण में 50,000 से अधिक विजिटर्स आए। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ( जीजेईपीसी) ने एक बयान में कहा, 2,100 विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर के दो स्थानों पर 3,250 स्टॉल और 1,850 एग्जिबिटर्स थे।

इस कार्यक्रम में अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, फिजी, सऊदी अरब, कतर, ईरान, मस्कट, इटली, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत, जर्मनी सहित 65 से अधिक देशों के 2,100 से अधिक विजिटर्स आए।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, “ऐसा अनुमान है कि आईआईजेएस प्रीमियर 2023 में 70,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो किसी के भी सपने से कहीं अधिक का है। एक प्रदर्शनी के रूप में, आईआईजेएस वास्तव में अपनी खुद की एक लीग में आ गया है।”

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest