Voice Of The People

स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान ने बनाया कीर्तिमान, आधिकारिक वेबसाइट पर तिरंगे के साथ 88 मिलियन सेल्फी हुईं अपलोड

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने की अपील की थी। पीएम मोदी की इस अपील के बाद तीन दिवसीय अभियान के तहत आज यानी मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक हर घर तिरंगा वेबसाइट पर देशभर से 88 मिलियन से अधिक लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड की गई।

88 मिलियन से अधिक सेल्फी अपलोड

हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे तक तिरंगे के साथ 8,81,21,591 (88 मिलियन) सेल्फी अपलोड की गई हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करने की अपील की गई है। हर घर तिरंगा वेबसाइट के होम पेज पर झंडे और डिजिटल तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने के दो विकल्प हैं।

पीएम मोदी ने की थी अपील

‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की थी। रविवार को भी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया डीपी पर तिरंगा लगाने की अपील की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को भी राष्ट्रीय ध्वज में बदला था।

पूरा देश मना रहा है जश्न

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज पूरे देश भर में जश्न मनाया जा रहा है। आज सुबह पीएम मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस समारोह में पीएम मोदी के साथ कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को परिवारजन कहकर संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व की सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि वह अगले साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करने फिर से आएंगे।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest