प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया। पीएम के ध्वजारोहण के तुरंत बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने लाल किले पर फूलों की वर्षा की। इसके बाद लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा देश की आजादी की जंग में जिस जिसने योगदान दिया है, मैं उनको नमन करता हूं।
पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कि कहा अवसरों की कमी नहीं है, जब भारत में युवाओं के लिए अवसरों की बात आती है तो आकाश ही सीमा है।
उन्होंने कहा जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है, ऐसा सौभाग्य शायद ही इससे पहले किसी को मिला हो। उन्होंने कहा हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए। आने वाला समय टेक्नोलॉजी का समय है, इस क्षेत्र में उनको बढ़ना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि खेलों की दुनिया देखिए, झुग्गियों से निकले, छोटे गांवों से निकले बेटे-बेटियां कमाल दिखा रही हैं। सौ स्कूल ऐसे हैं जहां के बच्चे सैटेलाइट बना रहे हैं। हजारों टिंकरिंग लैब प्रेरणा दे रहे हैं। अवसरों की कमी नहीं है। आप जितने अवसर चाहेंगे, देश आसमान से भी ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है। मैं लाल किले की प्राचीर से बेटे-बेटियों का अभिनंदन करना चाहता हूं कि आज देश प्रगति की राह पर चल पड़ा है, मैं किसानों का भी अभिनंदन करना चाहता हूं। ये आपका ही पुरुषार्थ है कि जो देश आगे बढ़ रहा है। मैं मजदूरों का अभिनंदन करना चाहता हूं, देश को आगे बढ़ रहा है, उसमें श्रमिकों का बड़ा योगदान है। रेहड़ी वालों का भी हम सम्मान करते हैं, जो देश को आगे ले जा रहे हैं। पेशेवरों की भी प्रगति में भूमिका है।