प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा नया लक्ष्य गांव में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का है, एग्रीकल्चर सेक्टर के जरिए हम वूमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप की ट्रेनिंग देंगे जिसमें महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हम गांव में महिलाओं को मजबूत करना चाहते हैं और इस ओर यह कदम अहम है।
उन्होंने कहा देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी का मार्गदर्शन, भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु जैसे वीरों का बलिदान हमेशा याद रहेगा, जिन्होंने भी देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है उनको नमन करता हूं। इस बार का 26 जनवरी हमारे गणतंत्र दिवस का 75वां मौका होगा जो हमारे लिए इतिहास है।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय चेतना एक ऐसा शब्द है, जो हमें चिंताओं से मुक्त कर रही हैं। भारत का सबसे बड़ा सामर्थ्य उसका भरोसा बना है, विश्व का भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है। ये विश्वास हमारी नीति, रीति का है।
उन्होंने कहा 2014 में आपने सरकार बनाई तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई, उसी के बाद ब्यूरोक्रेसी ने ट्रांसफॉर्म करने की जिम्मेदारी निभाई। हमारी सरकार का एजेंडा रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है। हमारी सोच ऐसे नीति को बढ़ावा देने की है, जो आने वाले 1000 साल तक काम करेगी।