Voice Of The People

एमपी में बजरंग दल बैन पर कांग्रेस का ‘यू टर्न’, दिग्विजय सिंह बोले- एमपी में बैन नहीं लगाएंगे

कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन की बात करने वाली कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इससे यू टर्न ले लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस एमपी में बजरंग दल को बैन नहीं करेगी।

एमपी की राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, “बजरंग दल को मध्य प्रदेश में बैन नहीं करेंगे, क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। लेकिन जो गुंडा तत्व हैं और दंगा फसाद करवाते हैं, ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।”

कांग्रेस के रहम-ओ-करम की जरूरत नहीं: बीजेपी

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एमपी की शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है, ”बजरंग दल देशभक्तों का संगठन है। बजरंग दल को दिग्विजय सिंह के रहम-ओ-करम की ज़रूरत नहीं है। दिग्विजय सिंह ने यह भी तो बोला की गुंडों को जेल में डालेंगे। मतलब अब दिग्विजय सिंह तय करेंगे यह कि कौन गुंडा है? यह पाकिस्तान परस्त राजनीति करने वाले और हिंदू संगठनों को बदनाम करने वाले लोग हैं। दिग्विजय सिंह हों या कांग्रेस का कोई नेता, इनको यह सब चुनाव में ही याद आता है।”

आपको बता दें कि इसी साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए “बजरंग दल बैन” का कार्ड खेला था। जिसके बाद कांग्रेस ने कर्नाटक में धमाकेदार जीत दर्ज की।

लगभग इसी तर्ज पर कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में भी आगे बढ़ने की सोच रही है। हाल ही में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के चुनावी अभियान की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी 50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा छेड़कर सियासी तूफान खड़ा करने की कोशिश की है। लेकिन लगता है कि दक्षिण के राज्य में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने वाली पार्टी ने बीजेपी-आरएसएस की प्रयोगशाला कहे जाने वाले राज्य एमपी में इससे किनारा कर लिया है।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest