Voice Of The People

मोदी सरकार की योजना Make In India का कमाल, मोबाइल प्रोडक्शन 2 बिलियन के पार

मेक इन इंडिया पहल का मोबाइल फोन प्रोडक्शन में बड़ा असर पड़ा पड़ा है। इस पहल के चलते भारत का मोबाइल फोन प्रोडक्शन कई गुना बढ़ गया। भारत सरकार की इस पहल की बदौलत भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है। 2014 से लेकर 2022 के बीच भारत में मोबाइल फोन शिपमेंट 2 बिलियन के आंकड़े को पार कर गया है। मोबाइल फोन प्रोडक्शन में इस अवधि के दौरान करीब 23 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ दर्ज की गई है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने वाली भारी इंटरनल डिमांड और सरकारी दबाव इस वृद्धि के प्रमुख कारण हैं। जिसके चलते, भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बन गया है।

रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, “2022 में, समग्र बाजार में 98 प्रतिशत से ज्यादा शिपमेंट ‘मेक इन इंडिया’ थे, जबकि 2014 में वर्तमान सरकार के सत्ता संभालने के समय यह केवल 19 प्रतिशत था। भारत में लोकल वेल्यू एडिशन वर्तमान में आठ साल पहले के निम्न एकल अंक की तुलना में औसतन 15 प्रतिशत से अधिक है।”

Must Read

Latest