Voice Of The People

मेक इन इंडिया को बढ़ावा: भारतीय नौसेना को मिला दूसरा मिसाइल-एम्युनिशन जहाज

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दूसरा मिसाइल कम एम्युनिशन (MCA) बार्ज (जहाज), “यार्ड 76” (LSAM 8) शुक्रवार को युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (विशाखापत्तनम) कमांडर जी रवि द्वारा लॉन्च किया गया।

गोला बारूद बार्ज को गुट्टेनादेवी, पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश में लॉन्च किया गया। सरकार ने एक बयान में कहा, “स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरण/प्रणालियों के साथ, यह बार्ज रक्षा मंत्रालय की मेक इन इंडिया पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है।”

आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” पहल के अनुरूप 08 एक्स एमसीए बार्ज के निर्माण का अनुबंध मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम, नाम के MSME के साथ संपन्न हुआ था।”

ये भी कहा गया कि, “यह बार्ज 30 साल की सर्विस लाइफ के साथ बनाया जा रहा है। एमसीए बार्ज की उपलब्धता जेट्टी और बाहरी बंदरगाह दोनों पर आईएन जहाजों के लिए सामान/गोला-बारूद की ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा प्रदान करके आईएन की ऑपरेशनल कमिटमेंट को गति प्रदान करने के लिए है।

Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest