प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ संक्षिप्त बातचीत में पीएम मोदी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव का मुद्दा उठाया।
भारत के विदेश सचिव ने पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के समापन पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट के इतर राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य नेताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि शी जिनपिंग के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने एलएसी पर अनसुलझे मुद्दों पर भारत की चिंताओं को उठाया।
दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई, जब कुछ ही दिन में दिल्ली में G20 समिट होना है। भारत और चीन के बीच मई 2020 में गलवान हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच यह दूसरी अनौपचारिक बातचीत थी। इससे पहले दोनों नेता इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट के दौरान मिले थे। इस दौरान पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने पर जोर दिया था।
इस संबंध में दोनों नेता अपने संबंधित अधिकारियों को सैनिकों की शीघ्र वापसी और तनाव कम करने के प्रयासों को तेज करने का निर्देश देने पर सहमत हुए। सरकार पूर्वी लद्दाख क्षेत्र को पश्चिमी सेक्टर कहती है। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध शुरू होने के बाद भारत और चीन के बीच संबंध में तनाव पैदा हो गया।