ग्रीस की राजधानी एथेंस में पीएम मोदी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान आज कदम रखा। एयरपोर्ट पर हजारों प्रवासी भारतीयों ने पीएम का भव्य स्वागत किया। ढोल नगाड़े के साथ प्रवासी पीएम के सामने झूमते दिखे।यह पहला मौका है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ग्रीस का दौरा किया है।
प्रवासी भारतीयों ने कहा हमें भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति है। हम इस पल को लेकर अति उत्साहित हैं। यहां पर आपका स्वागत है मोदी जी।
एथेंस बेस्ड बॉलीवुड डांस अकादमी के ग्रीक छात्र, ग्रीस में भारतीय प्रवासियों से जुड़े एक कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर चुके हैं। एथेंस में प्रधानमत्री मोदी के स्वागत समारोह से जुड़े इस आयोजन में इस संस्था के छात्र अपनी प्रस्तुति करेंगे। ग्रीस की पहली बॉलीवुड डांस अकादमी की निदेशक अन्ना दिमित्राटौ ने कहा उनकी टीम पीएम मोदी के इस दौरे से काफी उत्साहित है। इस दौरान उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम का गाना बोले चूड़ियां गाया।
अकादमी की एक छात्रा ने कहा हम बेहद उत्साहित हैं यह ग्रीस में उनकी पहली यात्रा है। हम सच में बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मैं पिछले छह साल से यहां हूं। यहां मैंने भरतनाट्यम से भारतीय नृत्य सीखा। वहीं कोरियोग्राफर सुमन रुद्र ने कहा हम बहुत उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश में आ रहे हैं। हमने उनके स्वागत के लिए कुछ खास तैयारी की है। ग्रीक महिलाएं हमारे प्रधान मंत्री के स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों के साथ जुड़ेंगीं। इस अकादमी के छात्रों ने नाटू-नाटू गाने पर भी डांस की प्रेक्टिस की है। कुल मिलाकर पीएम मोदी के स्वागत में जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वो पूरी तरह से हिट होने जा रहा है।