रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं आम वार्षिक बैठक हो रही है। रिलायंस के 46वें AGM को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जियो एयर फाइबर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। एयर फाइबर के आने से कई बदलाव देखने को मिल सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड से नीता अंबानी बाहर हो गईं हैं। बोर्ड ने नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के रूप में ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हालांकि रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ही रहेंगी, यानी की अपनी अगली पीढ़ी को मौका दिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड से इस्तीफा देंगी और ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के तौर पर नॉमिनेट किया गया है। हालांकि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन रहेंगी और RIL की हर बोर्ड मीटिंग में वो बोर्ड की पर्मानेंट इनवाइटी के तौर पर शामिल होंगी।
इस बैठक में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस ने अपनी उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ कर दिया। उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और बेटा आकाश और अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है।
पिछले साल दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था।
आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नये ऊर्जा कारोबार के लिये चुना गया। अनंब अंबानी के पास रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी, रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जियो प्लेटफॉर्म के बोर्ड में निदेशक की जिम्मेदारी है। वहीं नीता अंबानी को रिलायंस फाउंडेशन का चेयरपर्सन बनाए रखा गया है।