बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के एक विवादित बयान पर जदयू ने पीएम मोदी से अपने नेता पर कार्रवाई की मांग की है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि सम्राट चौधरी ने देश के स्वंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। सम्राट का यह कहना कि देश 1947 में आजाद नहीं हुआ था बल्कि 1977 में आजाद हुआ है, यह देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा देश की आजादी में शामिल हुए तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का सम्राट चौधरी ने अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सम्राट को शर्म और लज्जा आनी चाहिए कि वह ऐसे बयान देते हैं।
बताते चलें कि सम्राट चौधरी ने बीते रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं 1947 में देश को आजाद नहीं मानता हूं। मेरा मानना है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के बाद 1977 में गठित सरकार से ही सही मायनों में देश को आजादी मिली। उनके इसी बयान पर जदयू ने आपत्ति जताई है।
जदयू ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के मौजूदगी में सम्राट ने जो बातें कहीं वे आजादी के सेनानियों का अपमान करना था। ऐसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम उम्मीद रखते हैं कि वह इस पर जरूर कोई कार्रवाई करेंगे। नीरज ने यह भी कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में भाजपा का कोई खास लगाव नहीं रहा है। ऐसे में अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अपने नेता पर कार्रवाई नहीं करता है तो यह बीजेपी का ही बयान माना जाएगा।