समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले काफी समय से लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान के बाद वो लगातार हिन्दू धर्म और साधु संतों पर हमला कर रहे हैं और अब वो एक बार फिर से हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं। सपा नेता ने कहा कि हिन्दू कोई धर्म नहीं ये केवल एक धोखा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्म को लेकर स्पीच देते हुए दिख रहे हैं, जिसमें उन्होंने सारी विषमताओं की वजह ब्राह्मणवाद को बताया है।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है।
उन्होंने कहा अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है। हमारे महापुरूषों ने एक लंबा संघर्ष किया, जिसका नतीजा है कि आज हजारों साल की गुलामी से निजात पाकर हम सम्मान और स्वाभिमान के रास्ते पर चल पड़े है।