पियू रिसर्च सेंटर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी भारत के अंदर अभी भी सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। 2024 चुनाव से पहले आई इस सर्वे रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि भारत में लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी का अभी कोई तोड़ नहीं है।
पियु रिसर्च सेंटर के अनुसार, 79 फीसदी भारतीय वयस्कों ने पीएम मोदी के काम पर भरोसा जताया है। वहीं, 12 अन्य देशों के 37 फीसदी वयस्कों ने उनके काम की सराहना की। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है की अधिकतर देश भारत की ओर सकारात्मक रूप से जुड़ रहे हैं। 23 देशों के करीब 46 फीसदी वयस्क भारत के बारे में अच्छे विचार रखते हैं। गौरतलब है, भारत की तरफ अगर किसी देश का सबसे ज्यादा सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है तो वो इस्राइल है।
PM @narendramodi continues to lead the way as India's preferred leader! 🙌
With a remarkable 79% favorable rating and an impressive 55% holding a very high favorable view, he's clearly capturing hearts and minds. 📈📊 The people's voice is loud and clear – PM Modi is the top… pic.twitter.com/ZWHEdJZwPj
— MyGovIndia (@mygovindia) August 30, 2023
30,861 वयस्कों से बातचीत पर आधारित सर्वे
बता दें, ये भारत के वैश्विक प्रभाव पर प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए हालिया सर्वे पर आधारित रिपोर्ट है। भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी से पहले मंगलवार को भारत सहित 24 देशों के 30,861 वयस्कों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित सर्वे का नतीजा सामने आया है। जिसमे भारत के अंदर पीएम मोदी की सबसे ज्यादा लोकप्रियता का दावा किया गया है।
अध्ययन में पिछले साल प्यू द्वारा किए गए अलग-अलग सर्वेक्षणों के परिणामों को भी शामिल किया गया है। इसमें कहा गया है कि मोदी सरकार की विदेश नीति के कारण आज वैश्विक स्तर पर भारत की सकारात्मक छवि बनी है।
सर्वेक्षण से एक बात तो साफ है कि भारत को नापसंद की तुलना में अधिक पसंद किया जाता है। वहीं भारत के प्रभाव और मोदी सरकार को लेकर दुनिया की तुलना में भारत अधिक सकारात्मक है।