विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू होने रही है। ग्रैंड हताय होटल में दो दिनों तक चलने वाले इस बैठक में विपक्ष के पास कई एजेंडे हैं जिनपर चर्चा होगी, 28 पार्टियों के 63 सदस्य इस मीटिंग में शामिल होंगे। बैठक को शिवसेना होस्ट कर रही है।
I.N.D.I.A.गठबंधन के दल लोकसभा चुनावों के लिए इस बैठक में रणनीति तैयार करने की कोशिश करेंगे और सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इस बीच कई नेताओं के बयान भी सामने आए हैं।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने विपक्षी गठबंधन की मुंबई बैठक को लेकर कहा कि जब हमारी पटना में बैठक हुई थी, तब हमें डिटेल नहीं पता था। हम ये भी नहीं जानते थे कि गठबंधन का नाम क्या होगा। वहां 16 पार्टियां थीं और बेंगलुरु बैठक में पार्टियों की संख्या 26 तक पहुंची और अब ये संख्या 28 पहुंच गई है। धीरे-धीरे बीजेपी की सहयोगी पार्टियां विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगी।
संजय निरुपम के बयान से भी लगभग साफ हो जाता है कि शुरुआती दो बैठकों में क्या हुआ? पटना में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने विपक्षी दलों की बैठक की मेजबानी की थी. इस बैठक के लिए करीब 20 पार्टियों को न्योता भेजा गया था। पटना की बैठक में 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पटना बैठक में मौजूद नहीं थे। आरएलडी की ओर से ये कहा गया था कि हम विपक्षी गठबंधन में हैं। जयंत विदेश में होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो सके। पटना बैठक में सभी दलों के नेताओं ने साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी।