Voice Of The People

5 साल तक सड़कें चलें वरना…..सीएम योगी ने यूपी में गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर दिया सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नई बनने वाली हर सड़क की कम से कम 5 साल की गारंटी हो। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार सड़क बनाने से अगले पांच साल तक उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी उठाएं। इसके अलावा सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

माफियाओं को परियोजनाओं से दूर रखें- सीएम योगी

सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों से कहा लोकहित से जुड़ी किसी भी परियोजना में माफिया या अपराधी प्रवृत्ति के लोगों व उनके रिश्तेदारों को कोई जगह न मिले, साथ ही उन्हें ठेके-पट्टे से भी दूर रखा जाए।

मैनुअल नहीं मैकेनाइज्ड काम हो- सीएम योगी

उन्होंने कहा, गड्ढामुक्ति व नवनिर्माण के कार्यों को मैनुअल के स्थान पर मैकेनाइज्ड किया जाए तथा इसकी जियो टैगिंग कराई जाए। इसे पीएम गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ा जाए और इसी तर्ज पर अपना पोर्टल भी विकसित किया जाना चाहिए ताकि कार्य की गुणवत्ता की अनवरत मॉनीटरिंग की जा सके।

जलभराव की निकासी तत्काल सुनिश्चित हो- सीएम

संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी फील्ड में औचक दौरा करें और निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा कर जवाबदेही तय करें। इस साल मॉनसून की स्थिति असामान्य है। बरसात के कारण यदि कहीं जलभराव होता है तो तत्काल उसकी निकासी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आदेश दिया की विभागीय अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहें।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest