Voice Of The People

संसद का विशेष सत्र आज से शुरू, जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें

पूरे देश की नज़रें 5 दिन के विशेष सत्र पर टिकी हुई है। आखिरकार भारत की जनता जानना चाहती कि अचानक बुलाई गई इन पांच दिनों की चर्चा में ऐसी कौन सी चर्चाएं होने जा रही है जिन्हें स्पेशल तरीके से बुलाया गया।

आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है यह संसद का विशेष सत्र 5 दिनों तक चलेगा। विशेष सत्र के एक दिन पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ने नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है।

सबसे बड़ी बात यह है कि आज का जो विशेष सत्र होगा यह पुरानी संसद में इसकी कार्यवाही पूरी की जाएगी। और कार्यवाही की शुरुआत आज पुराने संसद भवन से ही होगी। कल यानी 19 सितम्बर को संसद भवन पूरी तरीके से नई जगह शिफ्ट हो जाएगा। उसके बाद से कल से नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू की जाएगी।

स्पेशल सत्र में पांच बैठकें होंगी। इस दौरान चार बिल पेश किए जाएंगे। उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से 24 पार्टियां इस सेशन में हिस्सा लेंगी।

SHARE

Must Read

Latest