नई संसद भवन पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्विट पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा है कि नई संसद एक सच्चाई है, क्या जयराम रमेश यह कहना चाह रहे हैं कि वे फिर एक नई संसद बनाएंगे ? क्योंकि उन्होंने यह नहीं कहा था कि वह बनाएंगे तो क्या पुरानी संसद में वापस जायेंगे?मैं सभी पार्टी और नेताओं से अनुरोध करूँगा कि वे नफरत और दुश्मनी से ऊपर उठें। सब मिलकर भारत और संविधान का सम्मान करें।
बताते चलें कि कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा की नई संसद भवन का उद्घाटन जिस तरह से बड़े प्रचार प्रसार के साथ किया गया था वह पीएम मोदी के उद्देश्य को साकार करने वाला है। नई संसद को वास्तव में ‘मोदी मल्टी कंप्लेक्स’ या ‘मोदी मैरियट’ कहा जाना चाहिए, 4 दिनों की कार्यवाही के बाद मैंने देखा है कि संसद में एक-दूसरे से संवाद की जगह नहीं बची है। ऐसा संसद के दोनों सदनों और परिसर में है।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने आत्मीयता से सभी को जोड़ा। उनकी विदेश यात्राओं का भी सुखद परिणाम दिखा। जी 20 के सम्मेलन भारत के सनातन विचार से तय हुआ कि हिंसा नहीं, अहिंसा ही मानवता का रास्ता है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार आकाशवाणी रंगभवन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित वंदेमातरम। अपनी शानकाव्यांजलि के संगीतमय सीडी के राष्ट्र को अर्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज के पहले कभी किसी भी सरकार के समय देश को इतनी प्रगति, गंभीरता और स्थिरता नहीं मिली थी। मोदी के शासनकाल में देश कामयाबी के गगन चूम रहा है। साथ ही दुनिया भर में भारत एक शक्तिशाली देश और मोदी प्रभावशाली रहनुमा के रूप में उभरे हैं।