Voice Of The People

आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे कैलाश विजयवर्गीय, लोगों ने इंदौर में कांग्रेस छोड़ ज्वॉइन की बीजेपी

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है और बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के मैदान में दिग्गजों को भी उतार दिया है। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गियों को भी बीजेपी ने इंदौर 1 विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गी ने खुद कहा कि उन्हें भी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी लेकिन अब पार्टी का आदेश है तो उसे पूरा करूंगा और बीजेपी की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनेगी।

इंदौर 1 सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है और वहां से संजय शुक्ला विधायक हैं। संजय शुक्ला कांग्रेस के बड़े नेता हैं और काफी मजबूत माने जाते हैं। लेकिन जब से इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के नाम का ऐलान हुआ है, उसके बाद से माहौल बीजेपी के पक्ष में हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय जनसभाएं कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने आ रहे हैं।

यही नहीं इंदौर 1 विधानसभा के हजारों लोग कैलाश विजयवर्गीय के टिकट मिलने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं। विजयवर्गीय काफी आक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और सिर्फ इंदौर 1 विधानसभा सीट पर नहीं बल्कि अन्य विधानसभा सीटों पर भी उनके प्रचार का असर पड़ रहा है।

कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक के हर एक वार्ड में जा रहे हैं और वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ वन टू वन बैठक कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से उनकी समस्या जान रहे हैं और जमीनी हालात को परख रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय के आक्रामक प्रचार से विरोधी भी हैरान है और वह भी अभी तक नहीं समझ पा रहे हैं कि क्या करें।

कुछ दिन पहले ही इंदौर में एक झांकी निकाली थी और कैलाश विजयवर्गीय भक्ति गीत गा रहे थे। इस दौरान झांकी कांग्रेस के पंडाल के सामने से गुजरी और कैलाश विजयवर्गीय के गाने पर कांग्रेसी भी नाचने लगे। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

SHARE

Must Read

Latest