भारत के दिग्गज कारोबारी और अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी सीमेंट कारोबार को मजबूत करने के लिए ओरियंट सीमेंट को अपने पहले में लाने की कोशिश कर रहे हैं। गौतम अडानी ग्रुप भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। गौतम अडानी कंपनी सीमेंट इंडस्ट्री में अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए नई अधिग्रहण की संभावना तलाश रही है। गौतम अडानी ने हाल में ही तीन बड़ी सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण किया है, और खबरें ऐसी हैं कि गौतम अडानी ओरियंट सीमेंट को खरीदने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
ओरियंट सीमेंट की खरीदारी से गौतम अडानी को दक्षिण भारत में इंफ्रा सेक्टर में कामकाज मजबूत करने में मदद मिलेगी। भारत में सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के बढ़ते कामकाज के मध्य नजर सीमेंट की मांग तेजी से बढ़ने वाली है।
सन 2028 तक गौतम अडानी ग्रुप सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 14 करोड़ टन सालाना पर पहुंचाना चाहती है। एयरपोर्ट, बंदरगाह, माइंस, एनर्जी और रियल एस्टेट कामकाज कर रही गौतम अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्टर में दमदार मौजूदगी की कोशिश में जुटी हुई है।
गौतम अडानी ग्रुप द्वारा ओरियंट सीमेंट को खरीदने की कोशिश की खबर सामने आने के बाद गुरुवार को ओरियंट सीमेंट के शेयरों में करीब 1.74 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी, और यह 207.75 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे।