छठ पूजा त्यौहार में देशभर में करीब 8 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इनमें सबसे अधिक बिक्री कपड़े, फल, फूल, सब्ज़ी, साड़ियों एवं मिट्टी के चूल्हे की हुई है। 17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव सोमवार 20 नवम्बर को खत्म हो रहा है। यह त्यौहार व्यापारियों के लिए खुशियां लेकर आया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में लगभग 20 करोड़ से अधिक लोग छठ पूजा कर रहे हैं जिनमें स्त्री, पुरुष के अलावा युवा एवं बच्चे सभी शामिल हैं। कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) जो इस वर्ष हर त्यौहार के बिक्री के आँकड़े जारी कर रहा है। छठ पूजा की बिक्री के आँकड़े आज जारी करते हुए उसने कहा कि छठ पूजा भारत की लोक संस्कृति का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है जो नहाय खाय से शुरू होकर चार दिनों में पारण पर समाप्त होता है।
छठ पूजा के लिए जहां फल एवं फूल तथा सब्ज़ी की बिक्री बड़े पैमाने पर हुई वहीं वस्त्र, साड़ियाँ, गारमेंट, शृंगार की वस्तुएँ,खाद्यान,आटा,चावल,दालें ज़ाहिद खाद्यान वस्तुएँ, सिंदूर, सुपारी,छोटी इलायची एवं सहित पूजा का सामान, नारियल,आम की लकड़ी, मिट्टी के चूल्हे, देसी घी सहित अन्य सामान की ज़बरदस्त बिक्री हुई।