जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। अभी वह राजस्थान में हैं और जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले वर्ष उदयपुर में एक दर्दनाक हत्या हुई थी। कन्हैयालाल आप सबको याद होंगे जिनकी दो मुस्लिम समुदाय के युवकों ने हत्या कर दी थी। अब उनकी हत्या के डेढ़ साल हो चुके हैं। लेकिन हत्यारों को अभी भी सजा नहीं मिली है जबकि साफ उनके बारे में सबको पता है।
कन्हैया लाल के परिवार से प्रदीप भंडारी ने मुलाकात की और उनके दर्द को समझा। कन्हैयालाल के परिवार ने अपने दिल की बातें प्रदीप भंडारी से कही। यह इंटरव्यू जन की बात के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रात 9 बजे जारी हुआ। इंटरव्यू को लाखों लोगों ने पसंद किया। सोशल मीडिया पर यह इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है।
A day after Pradeep Bhandari highlighted the pain of Kanhaiya Lal's family in a detailed ground report from Udaipur, Union Home Minister Amit Shah raises Kanhaiya Lal's case in a press conference & blames Ashok Gehlot government for a go slow in the case due to appeasement… https://t.co/6jjbbDc2Ki
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) November 23, 2023
कन्हैयालाल के बेटे ने प्रदीप भंडारी से कहा, “मैं अपने पिता की अस्थियां तभी विसर्जित करूंगा जब उनके हत्यारों को फांसी की सजा मिल जाएगी। जब हमने अपने पिता के लिए सुरक्षा मांगी तो राजस्थान पुलिस ने इनकार कर दिया। जिस कट्टरपंथी व्यक्ति ने मेरे पिता के फोन से पोस्ट डिलीट की थी, उसी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।”