वैश्विक स्तर पर भारत में 2024 मार्च तिमाही में भर्तियों की सबसे अधिक संभावना देखी गई है। एक सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली भारत में अगले तीन महीनों में कॉर्पोरेट जगत में भर्तियों की संभावना वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है।
सर्वेक्षण के अनुसार भारत और नीदरलैंड ने नेट एम्प्लॉयमेंट आउटलुक सबसे अधिक 37 प्रतिशत रहा। इसके बाद कोस्टा रिका तथा अमेरिका 35 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं और मेक्सिको 34 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
वित्त तथा रियल एस्टेट में सबसे अधिक 45 प्रतिशत और उसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी में 44 प्रतिशत तथा उपभोक्ता सामान व सेवाओं में 42 प्रतिशत भर्तियों की संभावना है। विभिन्न क्षेत्रों के करीब 3,100 नियोक्ताओं के सर्वेक्षण में भारत में नेट एम्प्लॉयमेंट आउटलुक 41 देशों में सबसे अधिक है।