Voice Of The People

मेरे लिए 22 जनवरी का ये अवसर ‘हर घर अयोध्या, हर घर राम’ आने का है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक जागरण को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने संसद में हुई सुरक्षा चूक से लेकर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक कई मुद्दों पर बात की। पीएम ने रामचरितमानस का दोहा भी सुनाया और संसद में हुई सुरक्षा चूक पर बड़ी बात भी कही।

राम मंदिर पर बात करते हुए पीएम मोदी ने गोस्वामी तुलसीदास के एक दोहे का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “रामचरित मानस में लिखा है सफल सकल सुभ साधन साजू । राम तुम्हहि अवलोकत आजू। यानी श्री राम के दर्शन से जीवन सफल हो जाता है। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस अत्यंत पवित्र कार्य में जाने का न्योता मिला है, वहां जाने का अवसर मिला है। हजारों साल से प्रभुराम ने हम सबके जीवन में कोई न कोई सकारात्मकता भरी है। पल भर के लिए सोच लीजिए कि मैं इस पवित्र अवसर पर एक प्रधानसेवक के बजाय एक सामान्य नागरिक हूं, जो किसी गांव बैठा है, तो भी मेरे मन में उतना ही आनंद और संतोष होगा जितना कि एक प्रधानसेवक के रूप में मुझे वहां जाने का अवसर मिलने पर मिला है। खुशी सिर्फ मोदी की नहीं है । ये हिंदुस्तान के 140 करोड़ हृदयों की खुशी, मन के संतोष का अवसर है। मेरे लिए 22 जनवरी का ये अवसर ‘हर घर अयोध्या, हर घर राम’ आने का है।”

पीएम मोदी ने संसद में हुई सुरक्षा चूक पर भी बात की। उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद ही दुखद है। इस दुर्घटना पर वाद-विवाद या प्रतिरोध करने की बजाय हमें इसकी गहराई में जाना जरुरी है। हमें यह समझना जरुरी है कि इसे अंजाम क्यों दिया गया। हमें इस दुर्घटना की गहराई में जाना चाहिए और इसका समाधान निकालना चाहिए, जिससे यह दोबारा ना हो सके। इस घटना के बाद लोकसभा के स्पीकर ने गहराई से जांच करने के आदेश दिए हैं और हम सभी को भरोसा है कि इस साजिश के पीछे से पर्दा हट सकेगा। हमें यह जानना जरुरी है कि इस घटना के पीछे आरोपियों के मंसूबे क्या थे और इसके पीछे कौन से तत्व सक्रिय थे।”

SHARE

Must Read

Latest