जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी ने इंदौर में एनसीसी कैडेटों से बात की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को बताया कि कैसे भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रदीप भंडारी ने कहा, “इंदौर में युवा एनसीसी कैडेटों को ‘विकसित भारत में युवाओं का योगदान 2047’ विषय पर संबोधित करना सम्मान की बात थी। युवा कैडेट अपने अनुशासन से प्रेरित होते हैं और भारत के युवाओं के लिए एक आदर्श हैं।”
प्रदीप भंडारी ने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है। 2014 से पहले 1 अंतरिक्ष स्टार्टअप से लेकर अब 180 से अधिक तक हो गया है। भारतीय रक्षा निर्यात में 2013-2014 में 686 करोड़ से 2022-2023 में 16000 करोड़ से अधिक की वृद्धि (23 गुना वृद्धि) हुई है।”
It was a honor to address the young NCC cadets in Indore on 'Contribution of Youth to Developed India 2047'. The young cadets inspire through their discipline, & are a role model for the youth of India.
Today, India under the leadership of PM @narendramodi is setting global… pic.twitter.com/iUcmsr4xjb
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) December 21, 2023
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा कि भारत हर दिन विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को इस ‘Developed India bandwagon’ पर सवार होना चाहिए और अपने सपनों को हासिल करना चाहिए।