दहाड़ने लगा है मेक इन इंडिया का शेर, इसका मतलब ये है कि भारत में आईफोन का निर्माण भी बढ़ा है और उसका निर्यात भी कई गुणा बढ़ गया है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान ऐपल इंक ने भारत से 5 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत के आईफोन का निर्यात किया है और यह जानकारी खुद ऐलप इंक ने दी है। यह बढ़ोतरी अभूतपूर्व है।
भारत के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और विनिर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार लगातार मेक इन इंडिया पर जोर दे रही है। इसकी शुरुआत 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार सत्ता संभालते ही कुछ दिनों बाद की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस अभियान का उद्देश्य भारत को एक वैश्विक विनिर्माण क्षेत्र यानी मैन्युफैक्चरिंग हब में बदल देना है, जिससे घरेलू और विदेशी दोनों ही तरह के निवेशों को बढ़ावा मिले, वह भी न केवल किसी एक खास क्षेत्र में, बल्कि हरेक क्षेत्र में इस तरह के कैंपेन से बढ़ावा मिले, सरकार का यही लक्ष्य था।
पिछले 9 वर्षों में भारत ने मेक इन इंडिया के माध्यम से काफी सफलता देखी है और इसका शुभंकर या लोगो जो दहाड़ता हुआ शेर है वह अब सचमुच दहाड़ने लगा है।