देश आज क्रिसमिस का पर्व मना रहा है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल कैथोलिक चर्च पहुंचे और प्रेयर में शामिल हुए। वहां पादरी ने जेपी नड्डा की अगुवानी की और प्रभु यीशु के बारे में जानकारी दी। जेपी नड्डा ने प्रभु यीशु मसीह से संबंधित झांकी भी देखी। बाद में जेपी नड्डा ने दान पात्र में पैसे रखे और प्रभु यीशु को नमन किया। ये चर्च दिल्ली में गोल डाकखाना इलाके में स्थित है। जेपी नड्डा के साथ अन्य बीजेपी नेता भी चर्च पहुंचे थे।
लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे सोशल मीडिया पर लोग जेपी नड्डा की तारीफ करने लगे। जब जेपी नड्डा चर्च के अंदर थे इस दौरान एक दिव्यांग बुजुर्ग उनके पास आया और वह बोल नहीं सकता था। वह उनसे कुछ कहने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद जेपी नड्डा ने उसे पर्ची पर लिखने के लिए कहा और उसे अपना नंबर भी दिया। जेपी नड्डा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यही तो है भाजपा का सुशासन, संस्कार और विचार!
आज Christmas Day के शुभ अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी दिल्ली के एक चर्च पहुंचे, जहां उनकी भेंट दिव्यांग बुजुर्ग से हुई, जो बोल पाने में असमर्थ थे।
नड्डा जी ने विनम्रता भाव से उन्हें अपना फोन नंबर देकर उनके बारे… pic.twitter.com/QQZJ0FASF8
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 25, 2023
बीजेपी विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने X पर लिखा, “यही तो है भाजपा का सुशासन, संस्कार और विचार! आज Christmas Day के शुभ अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी दिल्ली के एक चर्च पहुंचे, जहां उनकी भेंट दिव्यांग बुजुर्ग से हुई, जो बोल पाने में असमर्थ थे। नड्डा जी ने विनम्रता भाव से उन्हें अपना फोन नंबर देकर उनके बारे में पूछा और कहा कि वह अपनी चिंताओं को अपने प्रियजनों से लिखवाएं, ताकि वह इसका समाधान कर सकें। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के सभी छोटे-बड़े कामों को पूरे दिल से करता है और यही भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति है।”