Voice Of The People

भारत का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल वृन्दावन में खुला, जानिए क्या है इसकी खासियत

वृन्दावन में भारत का का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल खोला गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 01 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन में बालिकाओं के लिए पहले पूर्ण सैनिक स्कूल, संविद् गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि – इस संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल की स्थापना राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में गैर सरकारी संगठनों, निजी, राज्य, सरकारी स्कूलों के साथ साझेदारी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की पहले के तहल की गई है। इन स्कूलों में लगभग 870 छात्राएं शिक्षा ले सकेंगी। 100 स्कूलों में से 42 स्कूल पहले ही खुल चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह सीबीएसई एफलिएटेड स्कूल में ट्रेनिंग पूर्व सैनिकों द्वारा दिया जाएगा और स्कूल में 120 सीटें होंगी।

रक्षा मंत्री ने इस दौरान बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के अंतगर्त सरकार ने महिलाओं को सशस्त्र बलों में उनका उचित स्थान दिया है जो वर्षों से उपेक्षित थी, उन्हें अपने पुरुष समकक्षों की तरह ही राष्ट्र की रक्षा करने का अधिकार है। महिला सशक्तिकरण के इतिहास में यह एक स्वर्णिम क्षण था जब हमने सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश को मंजूरी दी है। आज हमारी महिलाएं न सिर्फ प्राइवेट जेट उड़ा रही हैं बल्कि सीमाओं की सुरक्षा भी कर रहे हैं।

बताते चलें कि इस उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे। सीएम योगी ने 2018 में सैनिक स्कूल लखनऊ में छात्राओं का नामांकन शुरु करने की अपनी पहल के बारे में बात की रक्षा मंत्री ने 2019 में चरणबद्ध तरीके से 2021-22 शैक्षणिक सत्र से सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश को मंजूरी दी थी। मिजोरम में सैनिक स्कूल, छिंगछिप में रक्षा मंत्रालय द्वारा शुरु किए गए पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद ही यह निर्णय लिया गया था।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest