साल 2023 में सवारी व्हीकल सेग्मेंट ने 8.3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है और इस साल कुल 41.08 लाख वाहनों की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल 37,92,000 यूनिट्स थी। वहीं दिसंबर महीने में कुल 287,904 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई जो कि अब तक का मंथली सेल्स रिकॉर्ड है।इससे पहले साल 2020 के दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा 276,000 यूनिट्स होलसेल वाहनों की बिक्री हुई थी।
इन सबके बीच कारों की बिक्री और डिमांड में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है, वो ये है कि लोगों ने छोटी और एंट्री लेवल कारों से तकरीबन अपना मुंह मोड़ लिया है। इनकी जगह कॉम्पैक्ट और फीचर पैक्ड SUV कारों ने ले ली है। किफायती बजट कारों के लिए मशहूर मारुति सुजुकी को दिसंबर महीने में एंट्री-लेवल कारों जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो ने तगड़ा झटका दिया है। दिसंबर में कंपनी ने इस सेग्मेंट में केवल 2,557 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पहले 9,765 यूनिट्स थी। तो आइये जानें साल 2023 में और बीते दिसंबर महीने में किस ब्रांड ने कितनी कारें बेचीं।
पैसेंजर सेग्मेंट की लीडर मारुति सुजुकी की बात करें तो 2023 में मारुति सुजुकी ने 20 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। जनवरी-दिसंबर के बीच कंपनी ने कुल 20,66,219 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।
बताते चलें कि मारुति सुजुकी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते दिसंबर-23 महीने में कुल 137,551 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो कि पिछले साल दिसंबर-22 में कुल 139,347 यूनिट्स थी। केवल घरेलू बाजार में कंपनी ने साल 2023 में कुल 17.08 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो कि साल 2022 में बेचे गए 15.76 लाख यूनिट्स के मुकाबले 8.5% ज्यादा रहा।